इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के युवा पत्रकार श्री प्रथम जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि राजस्थान पिपलांत्री ग्राम. में बेटी पैदा होने पर 111 पौधे लगाने एवं उनके नाम पर 31 हज़ार की एफडी करने की योजना चलाने वाले पद्मश्री श्री श्यामसुंदर पालीवाल का आज दिनांक 13 दिसंबर 2021 सोमवार एवं 14 दिसंबर 2021 मंगलवार को दो दिवयीय इंदौर दौरे पर रहेंगे. श्री श्याम सुंदर पालीवाल आज सर्वप्रथम 13 को सुबह 11 : 00 बजे इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 12 : 45 से 2 : 30 बजे तक वे जाल सभागृह में आयोजित जैन दिवाकर कॉलेज की व्याख्यानमाला में मुख्य वक्ता होंगे. आयोजन में वे विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहे छात्रों का सम्मान भी करेंगे. दोपहर 2 : 30 से 3 : 45 डीएवीवी खंडवा रोड़ परिसर में स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के आज़ादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगें. इसके बाद वे पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. अगले दिन दिनांक 14 दिसंबर 2021 मंगलवार को वे सुबह 9 : 00 से 11 : 30 बजे तक डॉ. एस.एल. गर्ग द्वारा विकसित महू के समीप पहाड़ पर हरियाली का निरीक्षण करने पहुंचेंगे. दोपहर 12 : 15 बजे से 2 : 00 बजे तक अरिहंत कॉलेज में व्याख्यान देंगे. 2 : 15 से 3 : 30 तक देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में आयोजित कार्यक्रम में उद्बोधन देंगे. शाम 6 : 30 से 8 : 00 बजे तक इमली बाज़ार स्थित पालीवाल धर्मशाला में पालीवाल समाज की तीनों श्रेणी एवं विभिन्न संगठनों द्वारा उनका सम्मान किया जाएगा.
इंदौर में हुई प्रारंभिक शिक्षा : श्री श्याम सुंदर पालीवाल का बचपन इंदौर के गांधी नगर, इंदौर क्षेत्र में बिता. उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी यहीं हुई. उनका विवाह इंदौर में पालीवाल समाज के समाज सेवी एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री लक्ष्मण जोशी की पुत्री अनिता पालीवाल के साथ हुआ.