पोकरण : पालीवाल ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री किशनलाल जी पालीवाल (कुलधर) निज निवासी बड़ली पोकरण, राजस्थान का ह््रदयघात के कारण आज असामयिक निधन हो गया. श्रीराम शरणागति होने का समाचार मिलने से अत्यंत दुःख हुआ हैं. आपने जीवन भर स्वाभिमान और समाज के प्रति समर्पण का भाव रखते हुए जीवन जिया. आप जिंदादिल इंसान होकर सदैव संघर्ष झेलकर भी सही रास्ते पर चले, समाज का मार्गदर्शन किया. आप जैसी दिव्य आत्मा पालीवाल समाज के लिए अमूल्य धरोहर थे. आपका यू आकस्मिक संसार से चले जाना संपूर्ण पालीवाल समाज के लिए अपूर्णीय क्षति हैं. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री ऋषिदत्त पालीवाल ने पालीवाल वाणी को उपलब्ध कराई.