एप डाउनलोड करें

संस्था सृजन : फाग महोत्सव में मातृशक्ति ने गुलाल ओर फूलों से होली खेलकर मचाई धूम

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Mon, 27 Feb 2023 02:24 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

संस्था सृजन अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल, कार्यक्रम संयोजक गोविन्द गोयल, महिला संयोजिका पूर्व पार्षद तनुजा खंडेलवाल ने बताया कि संस्था से जुड़ी 50 हजार मातृशक्ति का उनके क्षेत्र में 8 दिवसीय फाग महोत्सव के आयोजन के तीसरे दिन 25 फरबरी 2023 को सुखदेव नगर चौराहा 60 फिट रोड पर हुआ।  मातृशक्ति का उत्साह देखते ही बनता है  प्रमुख मातृशक्ति और पुरुष कार्यकर्ताओ ने फाग उत्सव का संचालन किया।

भजन गायको पीयूष भावसार शैलेन्द्र भावसार ने रंग मत डाले रे साँवरिया मारी सासुजी लड़े रंग मत डाले रे,मीठे रस से भरयो री राधा रानी लागे महारानी लागे  *होली आई रे कन्हाई रंग भरके सुनादे जरा बांसुरी  आदि भजनों पर खूब नृत्य कर फाग में भरपूर आनंद लिया।

फाग में शामिल होने वाली मातृशक्ति से 11 रुपए सहभागिता शुल्क लिया गया है जिसमें गुलाल और फूलो की होली खेली गई। यह कार्यक्रम सभी मातृशक्ति की सहभगिता से संपन्न हुआ। कार्यक्रम पश्चात कार्यक्रम में सहभागिता करने वाली महिलाओं के लिये महाप्रसादी की व्यवस्था की गई। फाग उत्सव के दौरान शहर और देश के प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा फाग से जुड़ी प्रस्तुति पेश की गई। कार्यक्रम में  हजारों किलो फूल और  गुलाल से मातृशक्ति ने धूम मचाई पूरा वृंदावन क्षेत्र फूल और गुलाल से सारोबर हो गया ।

 खंडेलवाल ने बताता कि अवसर पर मथुरा, वृन्दावन, गोकुल, बरसाना में होने वाली विविध प्रकार की होली खेली गई और रास का आयोजन वहाँ के कलाकार ने आकर प्रस्तुत किया और होली की धूम मचाई। कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी प्रमुख साधु संत  सहित क्षेत्र की वरिष्ठ राजनीतिक हस्तियां देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व  विधायक सुदर्शन गुप्ता,बसंत सोनी ,गोवर्धन लाल दगदी,शुभम सोलंकी,मुकेश शर्मा एवम कई समाजो के वरिष्ठों का स्वागत किया गया। 

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next