इंदौर। श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री शिवलाल पालीवाल (गांव. ईसरमंड) ने श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर में ठाकुर जी की भव्य अन्नकूट महाप्रसादी की सफलता पर समाजजनों एवं प्रबंध कार्यकारिणी, मीडिया, युवा समाजसेवियों को बधाई देते हुए भविष्य में समाज विकास में आपका अमूल्य योगदान पालीवाल समाज को मिलता रहेगा, इसी कामना के साथ शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
श्री सुनील जी पालीवाल, प्रबंध संपादक महोदय पालीवाल वाणी आप श्री ने पालीवाल समाज द्वारा आयोजित अन्नकूट महोत्सव का लिखा वह बहुत ही सराहनीय है और आपके इस लेख सभी बातों का उल्लेख आपने किया है और आपको एक बात यह बता देता हूं कि इस अन्नकूट महोत्सव में समाज जनों ने समाज के मंडलों ने बहुत ही अच्छी सराहनीय सेवा इस अन्नकूट महोत्सव में की है इसकी सफलता का श्रेय में इन्हीं सभी लोगों को देना चाहता हूं इनके अथक प्रयासों से सभी समाज जनों को प्रभु प्रसादी ग्रहण करने में कहीं से कहीं तक कोई दिक्कत परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा और जहां तक मेरी जानकारी में है सभी मंडलों के अध्यक्ष को को बुलाकर रूबरू में समाज के अन्नकूट में सेवा देने के लिए अध्यक्ष महोदय द्वारा निवेदन किया गया था और अगर कुछ त्रुटि हुई होगी तो उसको आगे सुधार करने की कोशिश भी की जाएगी। इस बार प्रभु पर शादी में मालपुए बनाने के लिए प्रबंध कार्यकारिणी में निर्णय लिया कि भगवान चारभुजा नाथ गढ़बोर में मालपुए बनाने वाले अच्छे कारीगर है उनको बुलाया जाना चाहिए। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया और चारभुजा गढ़बोर नाथ से श्री मनीष जी वैष्णव द्वारा अपनी टीम के साथ मालपुए की प्रसादी बहुत ही शानदार तरीके से व्यवस्थित तैयार की गई मैं उनको भी बधाई देता हूं साथ ही साथ हमारे समाज के श्री नारायण जी दवे (गुरु हलवाई) साहब और उनकी टीम द्वारा जो कार्य किया गया है वह भी अति उत्तम और सराहनीय रहा मैं उनकी टीम को भी बधाई देता हूं और और समाज के अन्नकूट को स्वैच्छिक बनाने की समाज जनों की पहल को समाज के दानदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी तरफ से यथा योग्य सामग्री भी समाज जनों को दी। उन सभी को भी दिल से बधाई और अन्नकूट महोत्सव में पधारे समाज के महिला-पुरुष बच्चे आगंतुकों मैं सोशल मीडिया पत्रकार बंधु, सांसद महोदय, विधायक महोदय, प्रतिष्ठित गणमान्यजनों सभी पधारे अन्नकूट की शोभा बढ़ाई इसके लिए मैं शिवलाल पालीवाल प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य आप सभी को दिल से बधाई देता हूं और आपका आभारी रहुंगा। आप सबके सहयोग से ठाकुर की भव्य महाप्रसादी का आयेजन सफल रहा।
!! जय श्री कृष्णा सा !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sangeeta Paliwal-Sangeeta Joshi...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...