इंदौर । सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में कल 23 जूलाई 2020 को 99 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। कल कुल 1223 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, कल टेस्ट किए सैंपल रिपोर्ट 1565 है, जिनमें से 1444 नेगेटिव है। इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 6556 हो गई है। वही कल दिनांक तक कुल 302 संक्रमित मरीज़ो की मौत हो चुकी है। कल 30 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। कुल 4549 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है साथ ही कल 7 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेटाइन व्यक्तियों की संख्या 4990 हैं। कल तक प्राप्त कुल 126835 सैंपल की रिपोर्ट मिल चुकी है। कल एक ही मौत हुई। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल 22 संख्या हैं। प्रशासन जनता के प्रति चिंचित नजर आ रही है लेकिन जनता उतनी ही लापरवाह होकर बाजार में घुम रही है। जिसके कारण संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्वि हो रही हैं। (फोटू फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरों- राजेश जोशी-संगीता जोशी...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406