एप डाउनलोड करें

राधास्वामी आश्रम में कोविड सेंटर के लिए हुई नोडल अधिकारियों की नियुक्ति

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sat, 17 Apr 2021 01:43 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों से हाहाकार मचा हुआ है। राज्य के कई शहरों में कोरोना से हालात बेकाबू हो चुके हैं। इनमें इंदौर का भी नाम शामिल है। इंदौर में बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास मैदान को कोविड केयर सेंटर में बदल दिया है। इस कोविड केयर सेंटर में व्यवस्था बनाए रखने और सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने 12 नोडल ऑफिसर्स नियुक्त किए जिन्हे मेडिकल ज़रूरतों को पूरा करने से लेकर लाइट, सफाई आदि महत्वपूर्ण जवाबदारी दी गयी है, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो । इस कोविड केयर सेंटर में 10 ब्लॉक होंगे, जिसमें हर ब्लॉक में 50 बेड की व्यवस्था की जाएगी। इस तरह पहले चरण में 500 बेड और दूसरे चरण में 1000 बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी। अगर आगे भी बेड की संख्या को बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो इसे बढ़ाया जाएगा। आगे इसे 2000 तक किया जा सकता है। इसके अलावा यहां पर मरीजों के लिए दवा और खानपान की व्यवस्था भी होगी। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next