एप डाउनलोड करें

75 जरूरतमंद मरीजों के आंखों के ऑपरेशन के संकल्प के साथ नई अग्रवाल संस्था बनी

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Mon, 19 Sep 2022 12:29 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। अग्रवाल समाज के पितृपुरुष महाराजा अग्रसेन की 5146वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर शिवोदया वेलफेयर सोसायटी की ओर से निःशुल्क मोतियाबिंद परीक्षण शिविर का आयोजन कर 75 मरीजों की आंखों के आपरेशन के संकल्प के साथ शिवोदया अग्रसेन सेवा संगठन का शुभारंभ किया गया।

सोसायटी की अध्यक्ष भावना नितिन अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर समाजसेवी सीतादेवी जगदीश बाबाश्री, अर्चना गिरिश अग्रवाल, पार्षद सुश्री मालू सहित अनेक अतिथि उपस्थित थे जिन्होंने नेत्र शिविर के साथ नए संगठन की स्थापना के निर्णय का अभिनंदन करते हुए संस्था के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं समर्पित की। शिविर का शुभारंभ आचार्य पं. राजेश शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अहमदाबाद से पधारे आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती ने किया और नई संस्था को इसी तरह सेवाकार्यों में जुटे रहने का शुभाशीष प्रदान किया। शिविर में शंकरा नेत्रालय की ओर से डॉ. गौरव एवं डॉ. श्रीकांत की टीम ने 305 मरीजों का परीक्षण किया, इनमें से 75 मरीजों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया। शिवोदया वेलफोयर सोसयटी इस वर्ष के अंत तक एक हजार मरीजों के आंखों के आपरेशन कराने के लक्ष्य के निकट पहुंच रही है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next