इंदौर. ब्राह्मण समाज की दबंग समाजसेविका, सौभ्य मधूरभाषी और संगठन में नई ऊर्जा का संचार करने वाली श्रीमती अर्चना कौशिक को राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंच इंदौर जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया. आपकी नियुक्ति राष्ट्रीय चयन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललित मिश्रा एवं राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंड़ित संजय जोशी की अनुशंसा पर की गई. आपकी नियुक्ति पर विभिन्न ब्राह्मण के संगठन, राजनेता, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीयों ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. बता दे कि श्रीमती अर्चना कौशिक सामाजिक, धार्मिक और राजनीति क्षेत्र में महारथ हासिल हैं और आप सभी मातृशक्तियों को संगठित कर कुरीतियों के खिलाफ बुंलद आवाज के नाम से ख्याति प्राप्त हैं, आप की विशेषता है कि आप सभी मातृशक्तियों को एक साथ देकर अपना दायित्व कर्तव्यनिष्ठा से निर्वाह करती हैं.
●पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Ayush Paliwal-Pulkit Purohit...✍️