इंदौर : आईटी सिटी इंदौर से रिश्ता शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. यहां सगे मामा ने नाबालिग भांजी को हवस का शिकार बनाया. वो भी एक दो बार नहीं, पिछले 6 साल से नाबालिग भांजी से रेप कर रहा था. आरोपी डरा धमका कर 2016 से कर रहा था पीड़िता के साथ कर रहा दुष्कर्म था. थक हारकर पीड़िता ने आपबीती परिजनों को बताई. पुलिस ने पीड़िता और परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है.
दरअसल पूरा मामला इंदौर के विजय नगर पुलिस थाने अंतर्गत का है. दरअसल साल 2016 में नाबालिग इंदौर में नानी के घर पढ़ाई करने आई थी. इसी दौरान आरोपी मामा ने पहली बार उसे डराकर रेप किया था. फिर ये डराने और धमकार कर बलात्कार करने का सिलसिला चलने लगा. आरोपी मामा पीड़िता के साथ पिछले 6 साल से रेप कर रहा था. बार-बार के रेप से परेशान होकर पीड़िता ने अपने साथ हुई आपबीती परिजनों को बताई. पीड़िता ने अपने साथ हुई आपबीती परिजनों को बताई इसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत इंदौर के विजय नगर पुलिस से की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेप और पास्को एक्ट की धाराओं में FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.