इंदौर। मध्यप्रदेश भारत स्काऊट गाइड जिला संघ इंदौर के चुनाव 186, नेताजी सुभाष मार्ग पर ताले लगे होने से आज होने वाले मतदान के ऊपर प्रश्नचिन्ह लग गया है कि क्या चुनाव नियमनुसार हो रहे है या नौटंकी का दिखावा किया जा रहा है। चुनाव अधिकारी ने चुनाव से संबंधित कोई भी नियमों का पालन नहीं करते हुए अवैध रूप से चुनाव प्रकिया को अपनाकर वैंधानिक संकट खड़ा किया जा रहा है, जो न्यायहित में ना होकर अवैध है। चुनाव लड रहे प्रत्याक्षीयों को यहां भी पता नहीं है कि संघ के कितने मतदाता है, ओर कौन-कौन मतदान करेगा...! चुनाव लड़ रहे प्रत्याक्षी नयन मेहता, राहुल कुंदल, सत्येन्द्र कंढाले, विजय जैन ने आरोप लगाया है कि आज के होने चुनाव पुरी तरहा अवैंधानिक होकर नियमानुसार नहीं हो रहे है। चुनाव अधिकारी ने चुनाव कार्यालय के दिए पते पर पहुंचे तो पता चला कि यहां कोई चुनाव नहीं हो रहे है और ना ही कार्यालय में कोई जिम्मेदार मिला...वहां केवल ताले लगे होने से आज किस जगह चुनाव कराएं जा रहे है, उसकी जानकारी ना तो मतदाता को है ओर ना ही प्रत्याक्षीयों को...चुनाव अधिकारी नरेन्द्र धाकड़ से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मैं चुनाव अधिकारी नहीं हुं ओर ना ही मुझे आज होने वाले चुनाव की कोई जानकारी मिली है। चर्चा जरूर सुनी थी कि संघ के चुनाव होने वाले है। चुनाव अधिकारी किस हैसियत से चुनाव करा रहे है, इस संबंध में कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है कि आज चुनाव कहां हो रहे है। चुनाव लड़ रहे प्रत्याक्षीयों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहां है कि हमें पुरे चुनाव प्रकिया के तहत किसी भी प्रकार की लिखित जानकारी नहीं दी गई, चुनाव कब होगे ओर चुनाव चिन्ह किस प्रकार आंवटित किया जाएगा...हमें भी नहीं पता चुनाव किस प्रकिया के तहत कराएं जा रहे है।
मध्यप्रदेश भारत स्काऊट गाइड जिला संघ इंदौर के चुनाव 186, नेताजी सुभाष मार्ग पर ताले लगे होने से मतदाता ओर प्रत्याक्षीयों के समाने रहस्मय चुनाव नजर आ रहे है। जहां ना तो प्रत्याक्षीयों का पता ना ही मतदाताओं की चुनाव कौन करा रहा है। किस नियमों के तहत हो रहे है। कौन-कौन चुनाव मैदान में खड़ा है। कितने मतदाता वैध है, जो चुनाव में मतदान में हिस्सा लेगे। ना ही चुनाव अधिकारी का पता...ओर तो ओर पुरे चुनाव के दौरान चुनाव लड़ रहे प्रत्याक्षीयों को मतदाता की सूची सौंपी गई। पुरे चुनाव में जिस स्थान पर चुनाव कार्यालय का पता दिया गया वही ताले लगे होने से प्रत्याक्षी ओर मतदाता सुबह से परेशान नजर आए...जिम्मेदारो से पूछने पर बताया कि किस बात के चुनाव हो रहे है, उसकी भी जानकारी हमें नहीं है तो आप लोगो को हम क्या बताए...इससे ऐसा प्रतित होता है कि आज के चुनाव पूरी तरहा से रहस्मय हो गए है। बिना मतदान के कौन-कौन विजय घोषित होता है, देखना भी बड़ा रोचक होगा।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...