एप डाउनलोड करें

Jain wani : शिक्षक संदर्भ समूह का प्रतिनिधि मंडल पूज्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी मुनि श्री विऩमसागरजी महाराज से मिला

इंदौर Published by: राजेश जैन दद्दू Updated Mon, 13 Jan 2025 01:12 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. 

शिक्षक संदर्भ समूह के संस्थापक समन्वयक डॉ. दामोदर जी जैन, श्री ओम शर्मा जी अध्यक्ष संस्कृति उत्थान न्यास, सह-समन्वयक श्री वीरेंद्र सिंह भदोरिया जी भोपाल व संतोष जैन गुरूजी समन्वयक इंदौर, नरेंद्र सिह ठाकुर प्रवास पर आये. यह इंदौर यात्रा पूर्णतः शिक्षा और शिक्षकों के उत्थान पर केंद्रित रही. 

आपने परम पूज्य गुरुदेव विनम्र सागर जी महाराज से शिक्षक महाकुम्भ -2 आयोजित करने आदि पर चर्चा की व आशीर्वाद प्राप्त किया. गुरुदेव ने शिक्षक सम्मान समारोह सहर्ष करने पर अपनी सहमति दी. राजेश जैन दद्दू ने बताया कि शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल परम पूज्य श्रमण संस्कृति के समाधिष्ट महामहिम संत आचार्य गुरुदेव विद्यासागर महाराज के शिष्य परम पूज्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज से मिला. 

शिक्षा नीति, विद्यालय को आनंद घर बनाने, विद्यालय दिवस मनाने, अमरकंटक में शिक्षा तीर्थ की स्थापना एवम शिक्षकों का महाकुम्भ -2 आयोजित करने आदि पर विस्तृत चर्चा की. गुरुदेव ने सभी बातें ध्यान से सुनी और अपनी और से पूर्ण सहमति एवम कार्य की सफलता का आशीर्वाद दिया.

इस अवसर पर संतोष वंदना जैन गुरूजी का विशिष्ट सम्मान किया गया. इस अवसर पर डॉ. दामोदर जी जैन, श्रीमती जैन, वीरेंद्र सिंह भदौरिया, संस्कृति उत्थान न्यास के अध्यक्ष डॉ. ओम शर्मा, संतोष जैन गुरुजी, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, सुभाष चन्द्र वर्मा, मोहम्मद फ़हीम खान आदि उपस्थित थे. इसके पूर्व केसरी सिंह पूर्व राज्य सभा सांसद एवम सहकारी कार्य संस्था शिक्षा विभाग(पेढ़ी)के अध्यक्ष श्री महेंद्र शर्मा जी से मुलाकात कर उनका सम्मान डॉ. दामोदर जैन ने किया. यह जानकारी शिक्षक संदर्भ समूह के संभागीय समन्वयक नरेंद्र सिंह ठाकुर ने दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next