एप डाउनलोड करें

Jain wani : राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ भारत का आह्वान : जैनत्व को सही पहचान दिलाए भगवान आदिनाथ का निर्वाणोत्सव मनाए

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Sat, 18 Jan 2025 02:09 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर.

राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ भारत ने आह्वान किया है कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभनथा का निर्वाण कल्याणक भारत वर्षीय जैन समाज आवश्यक रूप से धुमधाम से मनाए. जिन शासन एकता संघ के राजेश जैन दद्दू एवं मयंक जैन राकेश जैन एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जैनेन्द्र जैन ने पालीवाल वाणी को बताया कि वास्तविक रूप से जैन धर्म अनाधि निधन धर्म है और वर्तमान काल में प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ से जैन धर्म का प्रादुर्भाव हुआ हैं. 

अतः जैनत्व को सही पहचान दिलाने के लिए आदिनाथ भगवान के जन्म व निर्वाण कल्याणक पर भारत वर्षीय समंग्र जैन समाज को आवश्यक रूप से मनाना चाहिए. राजेश जैन दद्दू ने कहा कि आगामी 28 जनवरी 2025 मंगलवार को भगवान आदिनाथ का निर्वाण कल्याणक बड़ी धूम धाम व भक्ति भाव के साथ मनाए और उसी दिवस अपने अपने शहर के जिन मंदिर में शाम को जिन बिम्ब के समक्ष दीपोत्सव आदिनाथ भगवान की भक्ति स्वरूप भक्तामर मण्डल दीप अर्चना कर मनाए.

विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन  दिल्ली ने भारत वर्षीय जैन समाज से अपील की है कि सभी समाज जन अपने स्तर पर केंद्र व राज्य सरकार के नाम आदिनाथ भगवान जन्मकल्याणक पर सार्वजनिक अवकाश हेतु ज्ञापन आदि देकर अवकाश की पुर जोर माँग करें. आदिनाथ दिगंबर जैन धार्मिक परमार्थिक ट्रस्ट छत्रपति नगर के अध्यक्ष भुपेंद्र जैन, कमल जैन, विपुल बांझल, निलेश जैन एवं परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन, सारिका जैन, सीमा रावत, रजनी जैन, मनीषा जैन के अनुसार छत्रपति नगर स्थित तीर्थ स्वरूप आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर में 28 जनवरी 2025 मंगलवार को सांय भक्तामर महाअर्चना 48 दीपों के साथ आयोजित किया जा रहा है. समस्त समाज जन अवश्य पधारे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next