अनिल बागोरा-पुलकित पुरोहित
इंदौर. श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ इंदौर के यात्रा संयोजक श्री संतोष हीरालाल जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी इंदौर से लेकर श्री चारभुजानाथ जी (गढ़बोर) तक पदयात्रा दिनांक 18 अगस्त 2025 सोमवार को श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर इंदौर, मध्य प्रदेश से 17 दिवसीय पदयात्रा का महोत्सव प्रातः 8 : 00 बजे आराध्य देव की पूजा-अर्चना, महाआरती के दौरान प्रभु यात्रा प्रारंभ करने की आज्ञा लेकर श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर पालीवाल ब्राह्मण समाज भवन से 39 वर्षो से निरंतर प्रभु यात्रा प्रारंभ होगी.
पैदल यात्री का जत्था जल झुलनी ग्यारस महोत्सव पर दिनांक 3 सितबंर 2025 बुधवार को श्री चारभुजानाथ जी गढ़बोर (राजस्थान) पहुंचेगी. इंदौर से प्रस्थान होने वाली पदयात्रा में शामिल धार्मिक पदयात्रिओं को वरिष्ठजन आशीर्वाद देकर रवाना करेगें. इस दौरान विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए पैदल यात्री का जत्था जल झुलनी ग्यारस महोत्सव पर्व दिनांक 3 सितबंर 2025 बुधवार को श्री चारभुजानाथ जी गढ़बोर (राजस्थान) पहुंचेगी.
प्रतिवर्षानसार इस वर्ष भी आप सभी की ओर से प्रभु श्री चारभुजानाथ जी के चरणों में देशवासियों के साथ पदयात्री और धार्मिक श्रद्वालुंजनों के लिए विशेष रूप से प्रार्थना कर प्रभु से आराधना की जाएगी, प्रभु की सेवा में लगे हुए सभी श्रद्वालुंजनों की मनोकामनाएं पूर्ण करें. श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ इंदौर के आयोजक श्री संतोष जोशी ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि देशवासियों के साथ पालीवाल समाज बंधु खुब उन्नति और प्रगति करें इसके लिए विशेष रूप से प्रार्थना आप सबकी ओर से की जाएगी.