इंदौर. इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर पिछले कुछ दिनों से पार्किंग की व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। इसी कारण कल शाम एयरपोर्ट पर भारी जाम देखने को मिला। वाहनों को बाहर निकलने में 1 घंटे तक का समय लग गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर भारी गहमागही का माहौल भी बना रहा।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों पार्किंग का ठेका एक नई कंपनी को दिया गया है। नई कंपनी द्वारा पहले लागू व्यवस्थाओं में कई बदलाव किए गए हैं, वहीं पार्किंग शुल्क को लेकर सख्ती लागू कर दी गई है।
हालांकि सिस्टम को अपग्रेड करने पर कोई काम नहीं किया गया है। इसके कारण अक्सर सुबह और शाम के वक्त एयरपोर्ट पर जाम की स्थिति बन रही है।