एप डाउनलोड करें

indoremeripehchan : इंदौर में ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Thu, 29 May 2025 10:34 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जगदीश परमार 

इंदौर. इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने आईपीएल सट्टे के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी एक फ्लैट में बैठकर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे, जिसमें वे कर्नाटक की सट्टा एप 'रेडी अन्ना' का उपयोग कर रहे थे।

पुलिस ने बरामद किए कई सामान : पुलिस ने आरोपियों के पास से 35 मोबाइल फोन, 6 टैबलेट और लाखों रुपये का हिसाब-किताब बरामद किया है। इसके अलावा, पुलिस ने पाया कि आरोपी फर्जी नाम से जारी किए गए मोबाइल सिम का उपयोग कर रहे थे और उन्होंने अपनी आईडी ब्लॉक कर दी थी ताकि पुलिस कार्रवाई की भनक न लगे।

आरोपियों के नाम : गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अर्पित पुत्र वीरेंद्र कुमार केशवानी, राहुल पुत्र दिनेश रजक, शुभम पुत्र नीलकमल जैसवाल, अनिकेत पुत्र राजेश कुमार पटेल, अजय पुत्र मुन्नालाल जैसवाल और अमित पुत्र लालजी गौतम शामिल हैं।

पुलिस जांच में जुटी : लसूड़िया पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों से गहराई से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित ने ही अन्य सभी आरोपियों को सट्टा रैकेट में शामिल किया था।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next