एप डाउनलोड करें

इंदौर बनायेगा, मतदान का कीर्तिमान

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Sun, 05 Nov 2023 01:20 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : 

आगामी चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश एनजीओ महासंघ जिला प्रशासन इंदौर के साथ मिल कर मतदान हेतु जनजागृति अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में आज रविवार मां अहिल्या के सानिध्य में एक अद्भुत अभियान हमारे द्वारा आयोजित हो रहा है. जिसमे हमारे द्वारा 4000 स्कवर फिट की रांगोली के माध्यम से मध्यप्रदेश का नक्शा बनाया जा रहा हैं. जिसे 5 हजार दीपो से ब्लाइंड बच्चो और अन्य एनजीओ के कार्यकर्ताओं द्वारा सजाया जाएगा. 

सभी सामाजिक कार्यकर्ता सदस्यगण, कलेक्टर सर टी, इलाईराज जी के नेतृत्व में मतदान करने की व करवाने की सामुहिक शपथ भी लेंगे, सभी लोग मध्यप्रदेश के नक्शे के पास खड़े हो कर शपथ ग्रहण करेंगे.

मेरा सभी एनजीओ के आग्रह है, इस आयोजन के अधिक से अधिक संख्या में पधारे. यदि कार्यक्रम से ब्लाइंड बच्चे जुड़ना चाहते है, वह भी आमंत्रित हैं, सभी बच्चो को हमारे द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे साथ ही ब्लाइंड बच्चो की भोजन व्यवस्था भी हमारे द्वारा करी गई है.

कार्यकम के मुख्य अतिथि, माननीय कलेक्टर सर (मुख्य चुनाव अधिकारी) टी इलाराजा जी रहेगें. कार्यक्रम स्थल : राजवाड़ा परिसर इंदौर

आज दिनांक 5 नवंबर 2023 रविवार समय शाम 4 : 30 बजे, इस महायज्ञ में सभी पत्रकार मित्र, स्टूडेंट, जरूर पधारे. पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या हैं, गाड़ी राजवाड़ा क्षेत्र से दूर अपनी सुविधानुसार ही खड़ी करके कार्यक्रम में भाग ले. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next