इंदौर । CoronaVirus ने बढ़ाई चिंता...लॉकडाउन का एक साल बीत गया. नए साल में वैक्सीन आने के बाद लोग बेफिक्र हो गए और एक्टिव केस भी तेजी से घटने लगे. लोगों में बढ़ रही लापरवाही खतरा पैदा कर रही है. इंदौर के कई मोहल्लों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं। इंदौर में संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने से संकट के बादल फिर मड़राने लगे हैं। इंदौर में सख्ती होने के बावजूद लोग बहस बाजी कर जूर्माना भर रहे है, लेकिन मुंह पर मास्क नहीं पहन रहे है। कोरोना से डरे नहीं...सतर्क होने की जरूरत हैं, वरना एक बार फिर लॉकडाउन की स्थिति से गुजरना पड़ सकता हैं, जो आप सबके लिए पीड़ादायक होगा. कल 25 मार्च 2021 को निगेटिव सेम्पल संख्या 3119 रही, पॉजिटिव सेम्पल संख्या 612, रिपीट पॉजिटिव सेम्पल 28 मामले आए. वही अभी तक कुल 951 लोगों की जान कोरोना ले चुका हैं. इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों ने इंदौर के सारे रिकार्ड ध्वस्त करते हुए नया रिकार्ड स्थापित किया, उसके लिए किसी एक पर आरोप लगाकर छूटकारा नहीं पा सकते उसके लिए हम सब दोषी हैं. अगर अभी भी नहीं सुधरे तो निश्चित ही गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora..✍️