एप डाउनलोड करें

Corna Update : अब रात 9 बजे बंद होंगे बाजार, सार्वज‍न‍िक स्‍थलों पर होलिका दहन नहीं

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Thu, 25 Mar 2021 11:35 PM
विज्ञापन
Corna Update : अब रात 9 बजे बंद होंगे बाजार, सार्वज‍न‍िक स्‍थलों पर होलिका दहन नहीं
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इंदौर जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । अब शहर में बाजार रात 10:00 बजे की जगह 9:00 बजे से बंद होंगे। वहीं धर्म स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए आगामी आदेश तक बंद किया जा रहा है। संडे लॉक डाउन के साथ होली पर भी आवजाही पर प्रतिबंध होगा। धार्मिक कार्यक्रमो पर रोक रहेगी। रेस्टोरेंट टेकअवे पर चल सकेंगे।

बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 26 मार्च से रात नौ बजे बंद कर दिए जाएंगे। भोपाल से मिले आदेश में रात आठ बजे बाजार बंद करने की बात कही गई है। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने रात 9 बजे तक बाजार खुले रखने की मांग की थी। इस बैठक में जनप्रत‍िनिधियों के साथ कलेक्‍टर मनीष सिंह और पुलिस उपमहानिरीक्षक मनीष कपूरिया भी मौजूद थे। बैठक में फैसला क‍िया गया कि शहर में सार्वजनिक स्‍थलों पर होलिका दहन नहीं किया जाएगा।

बैठक में इस बात‍ पर सहमति बनी कि होली की तरह ही मुस्‍लिम समाज का शब ए बरात पर्व भी घरों में ही मनाया जाएगा। वहीं धुलेंडी पर भी लोगों के जमा होने पर रोक रहेगी। आवश्‍यक कार्यों को इससे मुक्‍त रखा जाएगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next