एप डाउनलोड करें

इंदौर : श्री माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा कैलेंडर 2023 का विमोचन

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Mon, 02 Jan 2023 01:08 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : 

श्री माहेश्वरी युवा संगठन पूर्वी क्षेत्र, इंदौर के द्वारा वर्ष 2023 के कैलेंडर का विमोचन वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय के चेयरमेन श्री मनोहरजी बाहेती एवं गीता भवन ट्रस्ट के सचिव श्री रामविलासजी राठी के करकमलों से सम्पन्न हुआ।

युवा संगठन अध्यक्ष प्रकाश लखोटिया, संगठन मंत्री मधुरम् राठी ने पालीवाल वाणी को बताया कि कैलेंडर में माहेश्वरी समाज के तीज-त्योहार, व्रत, रामानुज एवं वल्लभ सम्प्रदाय की तिथियों के साथ सरकारी छुट्टियों की जानकारी एवं बैंक छुट्टियों को अलग से चिन्हित्त किया गया है। कैलेंडर का समाजजनों को नि:शुल्क वितरण किया जायेगा एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को साझा किया जायेगा।

इस अवसर पर समाज के शैलेष सोडानी, संजय मानधन्या, चन्द्रप्रकाश हेड़ा, कृष्णगोपाल बाहेती, विशाल बिहानी, उज्जवल चंडक, रामकिशोर राठी सही अनेक लोग उपस्थित थे। संयोजक अरविंद करनाणी ने कैलेंडर में सहयोग करने के लिए सभी भूतपूर्व अध्यक्षगण, संस्था के सदस्यों, समाजजनों एवं विज्ञापनदाताओं का आभार माना।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next