इंदौर : नगर निगम चुनाव के लिए शहर के मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है, भाजपा के मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने मतदान से पहले जहां बाबा रणजीत के दर्शन कर जीत के लिए प्रार्थना की तो वहीं कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने भी कुलदेवी से जीत का आशीर्वाद मांगा. इंदौर से भाजपा के मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने सुबह 7 : 30 बजे जूनी इंदौर स्थित प्राचीन गणेश मंदिर के भी दर्शन किए. इनके साथ पत्नी जूही और परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे.
मप्र. शासन के मंत्री तुलसी सिलावट ने भी परिवार के साथ सुबह 8 बजे मतदान किया. इंदौर निगम चुनाव में करीब 8 हजार से अधिक पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी मैदान में हैं. इसमें इंदौर जिला पुलिस बल के 6 हजार जवान सीमा क्षेत्रों के साथ सभी 85 वार्ड में तैनात हैं. इसके साथ ही एसएफ की तीन कंपनियां संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात है. इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने कहा है कि पुलिस सुरक्षा पूरा तरह से मुस्तैद है, गड़बड़ी करने वालों को तुरंत जेल भेजा जाएगा.