एप डाउनलोड करें

अंगदान क्षेत्र में इंदौर एक बार फिर नये इतिहास की ओर...42 वां ग्रीन काॅरिडोर बनने की संभावना

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Tue, 30 Nov 2021 02:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

केडेवर  आर्गन डोनेशन हेतु एक बार फिर मानवता की मिसाल कायम होकर कल फ़िर ग्रीन कॉरिडोर बनने की संभावना

इंदौर : 41 वर्षीय ग्राम पिपलिया लाहौर जिला देवास निवासी श्री खुमसिंह  सोलंकी को सड़क दुर्घटना के उपरांत उपचार हेतु  दिनांक  28 नवंबर 2021 की रात को बॉम्बे हॉस्पिटल मे लाया गया. उपचार दौरान ब्रेन डेथ होना ज्ञात हुआ. मानव कल्याण के भाव रखते हुए परिवार द्वारा मुस्कान ग्रुप के सेवादार जीतू बगानी एवं संदीपन आर्य के काउंसलिंग के उपरांत अंगदान की सहमति देकर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है. संभाग आयुक्त श्री डॉ. पवन  शर्मा अध्यक्ष इंदौर सोसाइटी फॉर ऑर्गन डोनेशन एवं सचिव डॉ संजय दीक्षित (डीन महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज) की अगुवाई में इन्दौर का नाम से एक बार फिर अंगदान का साक्षी बनने को है. टीम बॉन्बे हॉस्पिटल आदरणीय डॉ दिलीप  चौहान डॉ अमित  जोशी एव महात्मा गांघी मेडिकल कालेज के डाॅ. मनीष पुरोहित एव श्रीमती निधी शर्मा का योगदान सराहनीय रहा. प्रतीक्षा सूची अनुसार जरूरतमंद रोगियों को अंग प्रत्यारोपित होने की संभावना है. इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन द्वारा  हार्ट, लंग्स, छोटी आंत, हाथ एव पैंक्रियास के लिए नोटों (दिल्ली) और रोटो (मुंबई) को अलर्ट किया गया है. दिनांक 30 नवंबर 2021 मंगलवार को दोपहर  11 : 30 बजे ग्रीन कारिडोर बनाने कीसंभावना है. परिवार के दुःख की घडी में उदारता पूर्वक किए गए परोपकार के निर्णय की बहुत बहुत अनुमोदना के दिवंगत की शांति हेतु प्रभु से विनम्र प्रार्थना. मुस्कान ग्रुप की टीम हर सहयोग के लिए तैयार...!

? मुस्कान ग्रुप,इंदौर

(जन चेतना का विनम्र प्रयास) 

इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन

सेवादार

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next