एप डाउनलोड करें

वैक्सीनेशन के प्रति उदासीनता दुर्भाग्यपूर्ण कुछ लोगों की लापरवाही से सभी को ख़तरा अब सख्ती ही विकल्प : आयुक्त प्रतिभा पाल

इंदौर Published by: Ayush paliwal Updated Tue, 30 Nov 2021 01:47 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : नंबर वन शहर आने के बाद भी लोगों की ओर से की जा रही भारी लापरवाही पर जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम इंदौर चिंतित नजर आया. तमाम प्रकार की सुविधा मुहैया कराने के बाद भी टीकाकरण के प्रति गैर रवैयापन हर किसी के समझ से परे हैं. कर्मचारियों के द्वारा सतत् कड़ी मेहनत पर लापरवाह लोग पानी फैरते नजर आ रहे हैं. प्रशासन को सख्त कदम उठाते हुए दी जा रही तमाम सुविधा छिन लेना चाहिए और ऐसे लोगों से टीकाकरण का शुल्क भी वसूला जान चाहिए, इनके कारण जिम्मेदार लोग एक बार कोरोना संक्रमित बीमारी से ग्रस्त क्यों हो. इंदौर नगर पालिक निगम इंदौर आयुक्त प्रतिभा पाल ने भी सख्त एक्शन लेना का मन बना लिया. वही वैक्सीन के दूसरे टीके के प्रति लापरवाही वर्तमान हालातों के मद्देनज़र अनुचित, तमाम प्रयासों और सुविधाओं के बीच भी जो लोग टीकाकरण आधारित पूर्ण सुरक्षा के दायरे में नहीं आ रहे है, उनसे पूरे समाज और शहर को ख़तरा, ऐसे लोगों को चिह्नित कर सख़्ती दिखाने के लिए अभियान शुरू किया गया हैं. वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के परीक्षण के बाद सोमवार को कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सील किया गया है. कोविड से सभी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए लापरवाहों के खिलाफ़ अब सख्ती ही विकल्प है.. जिसे जारी रखा जाएगा. सभी से अपील है कि वैक्सीन के दूसरे टीके के प्रति जागरूकता का परिचय दें.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next