एप डाउनलोड करें

INDORE NEWS : फिर नपेगा बड़ा गणपति - कृष्‍णपुरा मार्ग... 60 फीट होगा चौड़ा

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Fri, 13 Aug 2021 01:06 PM
विज्ञापन
INDORE NEWS : फिर नपेगा बड़ा गणपति - कृष्‍णपुरा मार्ग... 60 फीट होगा चौड़ा
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. आज सुबह निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता के साथ बड़ा गणपति से कृष्णपुरा पुल तक के मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां के उन रहवासियों-व्यापारियों से चर्चा भी की जिनके निर्माण इस 60 फीट के चौड़ीकरण में बाधा बन रहे हैं... उनकी जहां समस्या सुनी, वहीं उन्हें इसके लिए राजी भी किया और वे सहमत भी हो गए.! इसके बाद निगमायुक्त ने संबंधितों को निर्देश दिए कि आज से ही निशान लगाना शुरू कर दो. साथ ही जितने भी धर्मस्थल बाधित होंगे उनकी भी सूची बनाकर पेश की जाए. निगमायुक्त के साथ दौरे में अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, सुनिल गुप्ता, भवन अधिकारी विवेश जैन और झोनल अधिकारी जीडी सुतार मौजूद रहे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next