एप डाउनलोड करें

Indore News : हजारों हरे भरे पेड़ विकास के नाम पर काटने के विरोध : आज मानव श्रृंखला बनाकर पेड़ बचाओ का संदेश देंगे इंदौरी

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Wed, 05 Jun 2024 01:34 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आज राजवाड़ा पर शाम 5 बजे : 51 लाख पौधे लगाने से अच्छा है कि इन्हें बचाने का संकल्प लीजिए

इंदौर.

एमओजी लाइन और हुकुमचंद मिल इंदौर के हजारों हरे भरे पेड़ विकास के नाम पर काटने के विरोध में पिछले 15 दिनों से चल रहे आंदोलन में जन जागरण और हस्ताक्षर अभियान को जनता का लगातार अपार समर्थन मिल रहा हैं. जिसके तहत जागरूक जनता ने 2 जून 2024 रविवार को एमओजी लाइन के पेड़ों पर नंबरिंग कर तख्ती लगाने का कार्य कर पंचनामा तैयार किया गया. 

जनहित पार्टी के नेतृत्व में चल रहे, इस अभियान के संयोजक अभय जैन ने पालीवाल वाणी को बताया कि कल 5 जून 2024 बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेड़ काटने पर विरोध दर्ज करने हेतु कल शाम 6 से 8 बजे तक राजवाड़ा पर जनहित पार्टी के आह्वान पर शहर भर के पर्यावरण प्रेमी संस्था तथा जागरूक नागरिक मानव श्रृंखला बनाएंगे. जिसमें तख्ती तथा बैनर लेकर नागरिक खड़े होंगे, पेड़ों को बचाने के नारे लगाएंगे तथा इस विषय के पत्रक वितरण करके जनता को जागरूक करेंगे.

51 लाख पौधे लगाने से अच्छा है कि इन्हें बचाने का संकल्प लीजिए

हमारे माननीय मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय शहर हित में एक अहम कदम आगे बढ़ाते हुए जूलाई 2024 में इंदौर में लगभग 51 लाख पौधे मात्र 3 घंटे में लगाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर जनता को पर्यावरण की शुद्व हवा मिल सके. उसके प्रति अहम रोल अदा होने वाला है, लेकिन वहीं कुछ तत्वों द्वारा शहर भर में हरे भरे पेड़ पौधे का लगातार काट कर इंदौर की जनता को दर्द दे रहे है, जो कि इंदौर वासियों को कबुल नहीं हैं.

माननीय मंत्री जी हमारे संकल्प को पूरा करने के उदे्श्य से आप आगे आकार इन हरे भरे, पेड़ पौधे को बचाने का काम कीजिए तभी सही मयाने में आपका संकल्प पूरा होगा. 51 लाख पौधे लगाने से अच्छा है कि इन्हें बचाने का संकल्प लीजिए. ओर हरे भरे, पेड़ पौधे कटाने वालों के विरूध कठोर कार्यवाही कर इंदौर वासियों को शुद्व हवा लेने लीजिए. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next