एप डाउनलोड करें

Indore News : भाजपा के राज में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने की जमकर धुनाई-हिंदु संगठन खफा

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Fri, 16 Jun 2023 10:06 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : 

  • विधानसभा चुनाव सर पर है, लाडली बहना योजना सहित तमाम दिल लुभावनी योजनाओं के साथ मतदाताओं का दिल जीतने के लिए प्रयास कर रही प्रदेश की भाजपा सरकार वादे कसमे खा रही हैं, लेकिन हिंदुत्व का मुखौटा पहनने वाली भाजपा सरकार के राज्य में आज शाम पुलिस ने बजरंगी ओ की जमकर धुनाई कर डाली, कारण भी कोई बड़ा नहीं था, बजरंगी पर बजरंग दल के कार्यकर्ता दर्ज हुए केस के मामले में और नशे के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रदर्शन करने पर पहुंचे थे । शायद यह उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई और पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां भांजी। 

गुरुवार शाम 7:30 बजे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इंदौर विभाग के संयोजक तनु शर्मा के  नेतृत्व में दर्जनों बजरंगी पलासिया थाने का घेराव करने पहुंचे पहुंचे थे। इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में देर रात बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा उनके एक साथी पर दर्ज फायर को खत्म करने और शहर में बढ़ती नशाखोरी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन के दौरान कई घंटों तक पूरा पलासिया क्षेत्र में चक्का जाम कर दिया गया. 

पुलिस की इस लाठीचार्ज का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस कैसे कार्य़कर्ताओं पर लाठी भांज रही है. भगवा रंग के कपड़े पहने कार्यकर्ता खुद को बचाने के लिए इधर उधर भागते नजर आ रहे हैं.

हालांकि पलासिया थाना क्षेत्र के आला अधिकारियों द्वारा बजरंग दल कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को प्रदर्शन खत्म करने की समझाइश दी गई थी, लेकिन बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बात नहीं सुनी. स्थिति को काबू से बाहर जाता देख पुलिस ने बल का प्रयोग किया. इस दौरान बजरंग दल के कई कार्यकर्ता घायल हो गए.

क्षेत्र के डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि उन्हें किसी प्रकार की सूचना धरना प्रदर्शन के लिए पहले से नहीं दी गई थी. प्रदर्शन को खत्म करने और चक्का जाम को समाप्त करने के लिए कहा गया था, लेकिन समझाइश का कोई असर नहीं हुआ तो पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया. इस दौरान पुलिस के कई जवान भी घायल हुए हैं.

यह है पूरा मामला : दरअसल गुरुवार को बजरंग दल कार्यकर्ता शहर में नशाखोरी करवाने वाले पबों के खिलाफ पुलिस को ज्ञापन देने थाने पहुंचे थे. इस दौरान कार्य़कर्ताओं ने थाने में ही नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए कार्यकर्ता प्रदर्शन करने लगे. जिस कारण इलाके का यातायात भी चरमरा गई. जाम लग गया. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब स्थिति बेकाबू होने लगी तो कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में चक्काजाम कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस न लाठीचार्ज कर दिया (Lathi charged on Bajrang Dal). दरअसल होटल, पब और बारों में नशे के विरोध में बजरंग दल के लोग प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने उनको समझाइश दी. जब कार्यकर्ता नहीं माने को पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. जिसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next