एप डाउनलोड करें

सीएम साहब... देख रहे हैं, आप के राज में बजरंगीयो को लाठियों से धुना

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Fri, 16 Jun 2023 09:59 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बजरंग दल कार्यकर्ता पर दर्ज  केस का विरोध करने पहुंचे  बजरंगीयो को लाठियों से धुना

इंदौर : विजय मोदी...

  • विधानसभा चुनाव सर पर है, लाडली बहना योजना सहित तमाम दिल लुभावनी योजनाओं के साथ मतदाताओं का दिल जीतने के लिए प्रयास कर रही प्रदेश की भाजपा सरकार वादे कसमे खा रही हैं, लेकिन हिंदुत्व का मुखौटा पहनने वाली भाजपा सरकार के राज्य में आज शाम पुलिस ने बजरंगी ओ की जमकर धुनाई कर डाली, कारण भी कोई बड़ा नहीं था, बजरंगी पर बजरंग दल के कार्यकर्ता दर्ज हुए केस के मामले में और नशे के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रदर्शन करने पर पहुंचे थे । शायद यह उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई और पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां भांजी। 

 गुरुवार शाम 7:30 बजे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इंदौर विभाग के संयोजक तनु शर्मा के  नेतृत्व में दर्जनों बजरंगी पलासिया थाने का घेराव करने पहुंचे पहुंचे थे। कारण भी ऐसा था कि संगठन के एक कार्यकर्ता पर राजनीतिक दबाव के चलते तीन अलग-अलग   थानों पर केस दर्ज हुआ था, इसके साथ पलासिया थाना क्षेत्र में नाइट कल्चर के आड़ में देर रात चल तक चल रहे , पब व बार बढ़ती  अश्लीलता और अपराधिक घटनाओं का विरोध तय करना बजरंगियों ने तय किया था।

तन्नु शर्मा के आव्हान पर जब बजरंगी पलासिया थाना चौराहा पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए नाराजगी जताई। लेकिन इंदौर पुलिस भी पहले से तैयार बैठी थी। बस क्या था, बजरंगियों को लाठियों से जमकर धुना गया। लाठियां भी ऐसी भांजी गई की बजरंगियों को भागने के लिए रास्ता तक नहीं मिला। इसे लेकर बजरंगियों में रोष है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next