इंदौर : विजय मोदी...
गुरुवार शाम 7:30 बजे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इंदौर विभाग के संयोजक तनु शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों बजरंगी पलासिया थाने का घेराव करने पहुंचे पहुंचे थे। कारण भी ऐसा था कि संगठन के एक कार्यकर्ता पर राजनीतिक दबाव के चलते तीन अलग-अलग थानों पर केस दर्ज हुआ था, इसके साथ पलासिया थाना क्षेत्र में नाइट कल्चर के आड़ में देर रात चल तक चल रहे , पब व बार बढ़ती अश्लीलता और अपराधिक घटनाओं का विरोध तय करना बजरंगियों ने तय किया था।
तन्नु शर्मा के आव्हान पर जब बजरंगी पलासिया थाना चौराहा पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए नाराजगी जताई। लेकिन इंदौर पुलिस भी पहले से तैयार बैठी थी। बस क्या था, बजरंगियों को लाठियों से जमकर धुना गया। लाठियां भी ऐसी भांजी गई की बजरंगियों को भागने के लिए रास्ता तक नहीं मिला। इसे लेकर बजरंगियों में रोष है।