एप डाउनलोड करें

Indore news : मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा सार्वजनिक धर्मशाला और श्मशान में पौधारोपण

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Tue, 16 Jul 2024 01:53 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा सुख निवास गांव केट रोड पर सार्वजनिक धर्मशाला व श्मशान में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अमित सिसौदिया जी के मार्गदर्शन में पौधारोपण किया गया. जिसमें स्थानीय रहवासियों ने भी भूमिका निभाते हुए पौधारोपण किया. जिसमें 51 पौधों को लगाया गया, पौधों में विशेष रूप से नीम, जामुन, आंवला, चंपा, सिंदुरी, कनेर, बरगद, गुडल, पीपल, आम, गुलाब आदि फुल और फलदार पौधे लगाए.

गांव में सार्वजनिक स्थल पर गांव के लोगों की मांग थी कि वहां पौधारोपण हो ताकि आने वाले समय में यहां प्राकृतिक सौंदर्य व शुद्ध वायु बनी रहे तथा श्मशान में भी पौधारोपण की आपूर्ति हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा गया. 

इस अवसर पर सर्वश्री संगठन के पश्चिम झोन अध्यक्ष हरीश वोरा, उपाध्यक्ष अंकित शर्मा, आशीष नागर, मनोहर परमार, संजय जैन, अश्विन श्रीवास्तव, सन्नी पाटिल, तथा रवि सोलंकी, संतोष राठोड़, रवि चौहान, अंकित डोडिया, विनोद राठौड़ नागेश राठौर ,विजय जी आदि सदस्य उपस्थित थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next