एप डाउनलोड करें

Indore news : भारी बारिश में भी पौधारोपण का जोश कम नहीं हुआ : पालीवाल समाज बंधुओं का उत्साह देखने लायक

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Tue, 16 Jul 2024 01:47 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. राष्ट्रीय परशुराम सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष नरेंद्र पाराशर के मार्गदर्शन में इंदौर के लोखंडे पुल पर पौधारोपण हुआ. भारी बारिश के बाद भी पौधारोपण कार्यक्रम में जोश कम नहीं हुआ. पौधारोपण आयोजन के मुख्य अतिथि पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के पुर्व अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी जी का सम्मान महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुनीता पालीवाल और सांई भक्त श्री राजेश जोशी ने किया, 

मध्यप्रदेश मीडिया प्रभारी श्री हरीश वोरा की उपस्थिति में 51 पौधो का पौधारोपण हुआ. जिसमें विशेष रूप से नीम, जामुन, आंवला, चंपा, सिंदुरी, कनेर, बरगद, गुडल, पीपल, आम, गुलाब, आदि फुल और फलदार पौधे लगाते समय जयघोष से वार्तावरण हरे हर कर दिया. साथ ही श्री मुकेश जोशी ने कांवड़ यात्रा में हर उचित स्थान पर पौधे लगाने का सुज्ञाव दिया. जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए संकल्प लिया की जहां भी जरूरत होगी, वहां गर्मी के दौरान पानी की व्यवस्था कर पौधो को हरा भरा बनाएं रखने का लगातार प्रयाय करेंगे, ताकि जो संकल्प इंदौरवासियों ने लिया, उसे हम पूरा करें. 

इस अवसर पर सर्वश्री राष्ट्रीय परशुराम सेना के मध्यप्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश वोरा, राजेंद्र जोशी, दिनेश जोशी, पालीवाल समाज कार्यकारिणी सदस्य मुरलीधर जोशी और भाजपा नेता नरेश पुरोहित, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुश्री सुनीता पालीवाल, सीता जोशी, कला जोशी सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next