एप डाउनलोड करें

Indore news : कुख्यात जिलाबदर बदमाश लखन उर्फ़ लक्की गिरफ्तार

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Thu, 09 May 2024 07:58 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. 

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा फरार व इनामी अपराधियों तथा सक्रिय बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं, उक्त निर्देशों के तारतम्य में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार विभिन्न प्रकरणों में फरार आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही की जा रही है,

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना जूनी इंदौर क्षेत्र का जिला बदर आरोपी लखन उर्फ़ लक्की वर्मा उम्र 27 साल नि. बीके सिंधी कॉलोनी इंदौर लोहामंडी देवश्री टाकीज के पास बैठा है, मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना जूनी इंदौर की टीम ने उक्त जिलाबदर आरोपी लखन उर्फ़ लक्की को घेराबंदी कर पकडा, 

आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में कई अपराध पंजीबद्ध है, आरोपी की आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए, पुलिस आयुक्त (नगरीय) इंदौर के द्वारा 9 माह के लिए आरोपी को जिलाबदर किया गया था, आरोपी के द्वारा जिला बदर अवधि का उलंघन करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना जूनी इंदौर के द्वारा 14 म.प्र. रा.सु.का. अधि. के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है,

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next