एप डाउनलोड करें

Indore news : 15 लाख की स्मैक के साथ महिला और पुरुष गिरफ्तार

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Sat, 28 Sep 2024 12:39 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. नशे के खिलाफ इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है. इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र के पिपलिया राव इलाके से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें एक महिला और एक पुरुष को 15 लाख रुपए से अधिक की स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

एडिशनल डीसीपी आनंद कुमार यादव ने बताया की एक महिला सोनानी और उसका साथी गणपत राव निवासी राऊजी बाजार को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 15 लाख रुपए से ज्यादा की स्मेक बरामद की है.

मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया. भंवरकुआं थाना और एसीपी जूनी इंदौर के निर्देशन में दो टीम लगी हुई थी उन टीमों को सूचना मिलने पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है. पकड़ी गई महिला को लेकर अधिकारी ने बताया कि मूल रूप से महिला आरोपी सोनानी बड़वानी के ठीकरी गांव की रहने वाली है. और इंदौर के कई थानों में उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है और इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र के रहकर यहां कालेज के छात्रों को स्मेक बेचने का काम करती थी.

इनका कहना है : पकड़े गए महिला और पुरुष के पास 15 लाख रुपए से अधिक की स्मेक मिली है. आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है और इस चैन का पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ कहां से लाए और इसको कहां वह खपाने वाले थे. 

एडिशनल डीसीपी : आनंद कुमार यादव 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next