एप डाउनलोड करें

Indore news : कोली समाज ने बाबा रामदेव जी के जन्मोत्सव पर निकाली पालकी यात्रा : फूल बंगले में हुई महाआरती

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Sun, 08 Sep 2024 07:51 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

राजस्थान रुणिजा के बाबा रामदेव जी जिन्हें पीरों के पीर, बाबा रामदेव पीर कहा जाता है, उनके जन्मोत्सव के अवसर पर जय बाबा री के उद्घोष के साथ अन्नपूर्णा रोड़, महावर नगर में 200 साल पुराने बाबा रामदेव जी मंदिर से सुबह परम्परागत पालकी यात्रा निकाली गई. जिसमें महिलाएं व पुरुष बाबा रामदेव जी के भजनों एवं ढोलक की थाप पर नाचते-गाते चल रहे थे, वहीं बाबा की ध्वजा थामें युवक बाबा की भक्ति में लीन होकर पालकी यात्रा में आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे.

पालकी यात्रा में बाबा नगर भ्रमण करते हुए बाबा रामदेव जी वापस रामदेव जी मंदिर पहुंचे, यात्रा मार्ग पर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा, वहीं राहगीरों ने भी रुक कर पालकी में सवार बाबा की मूर्ति एवं पगले छूकर आशीर्वाद लिया. रात्री 8.00 बजे से मंदिर पर फूल बंगला सजाया गया तथा मंदिर को विद्युत सज्जा की गयी, तथा बाबा रामदेव जी एवं भैरों बाबा की महाआरती हुई, जिसमें हजारों भक्तों ने शामिल होकर बाबा की आरती उतारी तथा बाबा के प्रिय प्रसाद के रुप में खीर प्रसादी ग्रहण की.

इसअवसर पर श्रीराम मंदिर व्यवस्थापक कमेटी के अध्यक्ष सुनील अस्टोलिया, महावर कोली समाज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष प्रकाश महावर कोली, अनिल सुखाड़िया, पंडित दुलीचंद इकलोदिया, दिनेश मस्तूरिया, प्रहलाद टाटवाल, दिलीप खंडेलवाल, गजेन्द्र महावर, कर्नल मेहर, जीतू खंडेलवाल, अजय खंडेलवाल, राजेश सुखाड़िया, जीतू खंडेलवाल, पप्पू चौहान, गणेश चौहान, पांची बाई, रुक्मणी देवी इकलोदिया, सुशीला अस्टोलिया आदि मौजूद थी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next