एप डाउनलोड करें

Indore news : पार्षद पति पर दरोगा ने दर्ज करवाई FIR : काम नहीं किया तो टांगे काट दूँगा...!

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Tue, 04 Jul 2023 01:38 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

  • सुबह सैफी होटल Saifee Hotel पर काम कर रहे दरोगा ने पार्षद पति और पूर्व वार्ड 60 के पूर्व पार्षद अंसाफ अंसारी के खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने और धमकाने का केस कोतवाली थाने में दर्ज करवाया boyat वार्ड 60 के 11 नंबर jhon. विनीत boyat वार्ड 60 के 11 नंबर जोन में दरोगा है।

उसका कहना है कि वह सैफी होटल के पास आज सुबह नगर निगम का काम करवा रहा था, तभी अंसारी आया और कहने लगा की मेरे हिसाब से काम नहीं हो रहा हे। उसने सहायक दरोगा अनिल को भी फोन लगाकर गालियां दी। जिसके बाद काम बंद करवाते हुए धमकाया की मेरे हिसाब से काम नहीं किया तो टांगे काट दूँगा। पुलिस ने अंसारी पर शासकीय काम मे बाधा डालने और धमकाने का केस दर्ज किया है।

कृत्य इंदौर के संस्कार के विपरीत : पुष्यमित्र भार्गव

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज कांग्रेस द्वारा किए गए प्रदर्शन को कुटिल राजनीति का उदाहरण बताया और कहा कि हम सोलर और डिजिटल की ओर आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस की कुटिल राजनीति साधने की दृष्टि से दिखावे का प्रदर्शन कहीं ना कहीं इंदौर की गरिमा और संस्कृति के खिलाफ है। भार्गव ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस के नेता और पार्षद पति खुलेआम नगर निगम में कर्मचारियों को धमका रहे हैं वह कहीं से भी इंदौर के संस्कार और राजनीति को प्रदर्शित नहीं करता है इस प्रकार के कृत्य इंदौर के संस्कार के विपरीत है।

?✍️ 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next