इंदौर :
उसका कहना है कि वह सैफी होटल के पास आज सुबह नगर निगम का काम करवा रहा था, तभी अंसारी आया और कहने लगा की मेरे हिसाब से काम नहीं हो रहा हे। उसने सहायक दरोगा अनिल को भी फोन लगाकर गालियां दी। जिसके बाद काम बंद करवाते हुए धमकाया की मेरे हिसाब से काम नहीं किया तो टांगे काट दूँगा। पुलिस ने अंसारी पर शासकीय काम मे बाधा डालने और धमकाने का केस दर्ज किया है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज कांग्रेस द्वारा किए गए प्रदर्शन को कुटिल राजनीति का उदाहरण बताया और कहा कि हम सोलर और डिजिटल की ओर आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस की कुटिल राजनीति साधने की दृष्टि से दिखावे का प्रदर्शन कहीं ना कहीं इंदौर की गरिमा और संस्कृति के खिलाफ है। भार्गव ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस के नेता और पार्षद पति खुलेआम नगर निगम में कर्मचारियों को धमका रहे हैं वह कहीं से भी इंदौर के संस्कार और राजनीति को प्रदर्शित नहीं करता है इस प्रकार के कृत्य इंदौर के संस्कार के विपरीत है।
?✍️