इंदौर. नर्मदा पाइप लाइन का प्रेशर चेक करने के लिए काशीनगर क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे सहायक यंत्रीऔर लाइनमैन के साथ मारपीट की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदा पाइप लाइन का प्रेशर चेक करने के लिए कर काशी नगर का दौरा कर रहे सहायक इंजीनियर पंकज दहायत और लाइनमैन किशोर हतागले ने क्षेत्र के निवासी रितेश और पिंटू करोसिया को नर्मदा का पानी बहाने से रोका तो रितेश और पिंटू के परिजनों ने साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया.
सहायक इंजिनियर पंकज दहायत और लाइन मैन किशोर हतागले के कपड़े फाड़ दिए और रिवाल्वर दिखाकर धमकाया, साथ ही दोनों के मोबाइल भी छीन लिए. घटना के बाद बड़ी संख्या में निगम के अधिकारी और एकज्युकेटिव इंजिनियर संजीव श्रीवास्तव के साथ खजराना थाने पहुंचे और दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
नगर निगम जोन 19 के नर्मदा प्रोजेक्ट के सहायक इंजीनियर पंकज दहायक के साथ खजराना क्षेत्र के रामचंद्र नगर में पानी की पाइप लाइन को लेकर मारपीट की गई. निगम के अधिकारी कर्मचारी मारपीट करने वाले के खिलाफ खजराना थाना में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचे.