एप डाउनलोड करें

इंदौर नगर निगम जोनल अधिकारी श्री योगेंद्र गंगराड़े हुआ सम्मान

इंदौर Published by: Anil Bagora-Auysh Paliwal Updated Thu, 10 Sep 2020 01:21 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । शहर के झोन क्रमांक 15 वार्ड 72 में रेवेंयू कालोनी, अन्नपूर्णा रोड़ इंदौर बहुत दिनों से अविकसित एवं परेशानियों वाली कॉलोनी होने के कारण वहाँ के राहवासी काफी दिक्कतों का समाना कर रहे थे ऐसे में युवाओं ने स्वच्छता का बीड़ा उठाते हुए तमाम छोटी-बड़ी परेशानियों को दुर करने का संकल्प लिया और धीरे-धीरे युवा टीम के कुछ साथियों ने सहारा दिया...हमारे कार्यों से प्रभावित होकर और युवा साथी हमारी मदद करने लगे, हमारे काम को देखकर वरिष्ठजनों का सहयोग भी मिलने लगा...उनको देखकर मोहल्ले के सभी साथी कदम ताल करते हुए हमारे साथ स्वच्छता का संकल्प लिया। कॉलोनी के युवा कर्मठ सर्वश्री हरीश वोरा, प्रदीप कुमार, पारस शर्मा, अनमोल जी आदि संयुक्त रूप से पालीवाल वाणी को बताया कि रेवेन्यू कॉलोनी के विकास, स्वच्छता, बगीचे का सौंदर्यीकरण तथा बड़े गड्ढे से कचरा तथा गंदे पानी के निकालने का बीड़ा उठाया। जिससे कॉलोनी स्वच्छ और आदर्श कालोनी बन सके इन युवाओं ने इंदौर नगर निगम के जोन के अधिकारियों से सतत संपर्क किया साथ ही तन-मन-धन से कार्य कर दिखाया। इनकी सक्रियता को देखते हुए जोनल अधिकारी श्री योगेंद्र गंगराड़े का विशेष योगदान सराहनीय रहा। उन्होंने विशेष रूप से अपने कर्तव्यों का पालन कर हमारा उत्साहवर्धन किया। युवाओं ने इनकी तत्परता और सहयोग करने की भावना से प्रभावित हुए, और जोनल अधिकारी को सम्मानित करने का बीड़ा उठाया। रेवेन्यू कॉलोनी के कर्मठ युवाओं की टीम ने श्री योगेंद्र गंगराडे जी का शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान कर अभिवादन किया। इस अवसर पर कॉलोनी के अन्य व्यक्ति भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर स्वागत की बेला में सहयोगी बने। पालीवाल ब्राह्मण समाज के उभरते हुए कर्मठ कार्यकर्ता श्री हरीश वोरा ने श्री गंगराडे जी के सहयोग के प्रति और उनके द्वारा किए गए कार्यो पर प्रकाश डाला और आभार व्यक्त किया। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Anil Bagora-Auysh Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next