एप डाउनलोड करें

इंदौर कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 643 नए संक्रमित मरीजों ने तोड़ा इंदौर में कोरोना का रिकॉर्ड

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Wed, 31 Mar 2021 01:35 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । लॉकडाउन फिर सोमवार लॉक के बाद मंगलवार के दिन भी कोरोना संक्रमित मरीजों ने जहां कोरोना काल का सर्वाधिक मरीजों का रिकॉर्ड बना वही इंदौर की जनता जानबुझकर अपनी जान जोखिम में डाल कर प्रशासन के समाने नई चुनौतियां पेश कर रही हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना की दुसरी लहर ने आला अफसरों के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह को भी चिंता में डाल दिया...प्रदेश में सबसे ज्यादा खतरा इंदौर शहर के कई मोहल्लों में देखने को मिला। इंदौर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार देर रात 12 बजे आई रिपोर्ट में यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 643 नए संक्रमित मरीज मिले। पिछले साल का रिकार्ड तोड़ते हुए कोरोना काल का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा हैं। देर रात 4363 टेस्ट में से 3689 की रिपोर्ट निगेटिव रही। 643 पॉजिटिव तो 31 रिपीट पॉजिटिव पाए गए। वहीं 214 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। अभी भी जिले में 3973 एक्टिव मरीज हैं, जिनमें से ज्यादातर का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार कल फिर एक व्यक्ति की मौत के साथ अब आंकड़ा 960 तक पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्थास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर म.प्र. डॉ. बी. एस. सैत्या ने 30 मार्च 2021 को कोरोना बुलेटिन जारी किया। F . सुविधानुसार चार्ट देखे :

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora..✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next