इंदौर । लॉकडाउन के बाद भी प्रदेश में सबसे ज्यादा खतरा इंदौर शहर के कई मोहल्लों में देखने को मिल रहा हैं। लापरवाही की सारी हद पार करते हुए 28 मार्च 2021 में लगातार चौथे दिन से 600 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिलने से शहरवासी डरने लग गए हैं, लॉकडाउन के बाद भी दिन भर एक ही चर्चा होती रही कि आज बंद के बाद भी कितने केस होगे। इंदौर में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। रविवार देर रात 12 बजे आई रिपोर्ट में यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 609 नए मरीज मिले। पिछले साल का रिकार्ड तोड़ते हुए कल के दिन यह पूरे कोरोना काल का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा हैं। देर रात 3620 टेस्ट में से 2992 की रिपोर्ट निगेटिव रही। 603 पॉजिटिव तो 18 रिपीट पॉजिटिव पाए गए। वहीं, 444 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। अभी भी जिले में 3286 एक्टिव मरीज हैं, जिनमें से ज्यादातर का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार कल फिर दो जनों की मौतों के साथ अब आंकड़ा 957 तक पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्थास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर म.प्र. डॉ. बी. एस. सैत्या ने 28 मार्च 2021 को कोरोना बुलेटिन जारी किया। सुविधानुसार चार्ट देखे :