एप डाउनलोड करें

इंदौर कोरोना हॉट स्पॉट : 1852 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, एक की मौत हुई

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sun, 16 Jan 2022 12:36 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : मध्यप्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. हर रोज हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 4755 नए केस सामने आए. ठीक सिर्फ 1020 ही हुए. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के साथ सागर और उज्जैन भी कोरोना के बड़े हॉट स्पॉट बन चुके हैं. पॉजिटिविटी रेट 6 प्रतिशत पहुंच चुका है.

इंदौर में दिनांक 15 जनवरी 2022 की कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1852 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. 11209 सैंपल जांच के लिए भेजे गए. टेस्ट में 9244 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 165124 हो गई है. रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 96 है. कल एक जने की म्रत्यु हुई है. जिसके बाद कल दिनांक तक कुल 1398 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है. ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 8940 हो गई है. इंदौर में कोरोना डरा जरूर रहा है, लेकिन सतर्कता से ही हम इस जंग से जीत सकते हैं. जरा सी लापरवाही भी हमारे जीवन के लिए घातक हो जाएगी. इसलिए लापरवाही ना करें. मास्क पहने और दो गज की दुरी बनाएं रखे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next