एप डाउनलोड करें

इंदौर : कलेक्टर ने नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 9 जनवरी तक अवकाश घोषित

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Thu, 05 Jan 2023 09:19 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

इंदौर जिले में तापमान में आयी लगातार गिरावट एवं शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी स्कूलों में 6 जनवरी से 9 जनवरी तक कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। 

कलेक्टर द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। जारी यह आदेश इन्दौर जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त/मान्यता प्राप्त/ सी.बी.एस.ई./आई.सी.एस.ई/माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में लागू रहेंगे। विद्यालयीन शिक्षक/कर्मचारी समय पर उपस्थित रहेंगे।शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर इलैया राजा टी ने आज मौसम का मिजाज देखते हुए स्कूलों की छुट्टी के संबंध में निर्णय लिया. कलेक्टर ने कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 9 जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया. वहीं शिक्षक/कर्मचारियों को समय पर स्कुल में पहुंचना अनिवार्य रहेंगा.

मध्यप्रदेश में ठंड ने आज भी तेवर दिखाये

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ ही उत्तरी सर्द हवाओं के चलते मध्यप्रदेश में ठंड ने आज भी तेवर दिखाये। भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक पी के साहा ने बताया कि प्रदेश भर में बीते दो दिनों से उत्तरी सर्द हवाओं के कारण ठंड तेवर दिखा रही है। यह स्थिति फिलहाल एक या दो दिन और बना रह सकता है। इसके बाद अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान बढने के अनुमान है। मौसम को प्रभावित करने के रुप में अभी कोई ऐसा सिस्टम नहीं बना है। मौसम में विशेष परिवर्तन के संभावना नहीं है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next