इंदौर : (विनोद गोयल...) इंदौर जिले में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज जिला प्रशासन ने जनता कर्फ्यू लगाकर जनता कर्फ्यू के पालन के लिए सख्त कार्यवाही प्रारंभ कर दी. कई जगहों पर जिला प्रशासन के अधिकारियों, नगर निगम इंदौर के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से अन्नपूर्णा रोड और क्रांति कृपलानी नगर जय जगत मैं दो दुकानदारों पर सख्त कार्यवाही करते हुए उनका सामान जप्त करते हुए एक दुकानदार और उसके पुत्र को कर्फ्यू के उल्लंघन में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वही जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इस बार काफी सख्त दिखाई दे रहा हैं. कुछ लोगों की लापरवाही से पूरे जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज में लगातार ईजाफा हो रहा हैं. इन्हें सबक सिखाना जरूरी है, तभी इंदौर सहित कई शहर कोरोना से मुक्त हो पाएंगे. देखा जाए तो मध्यप्रदेश में बारहा दिनों से कोरोना तलाबंदी के बावजूद प्रदेश में दस दिनों से एक लाख के ऊपर संक्रमित मरीजों ने आंकड़ा पार कर गया.