एप डाउनलोड करें

इंदौर में कोरोना एक्सप्रेस का तुफान जारी : 454 संक्रमित मरीज मिले : 5 की मौत

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Mon, 05 Oct 2020 01:44 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर ।  Indore Corona Update MP प्रभारी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 4 अक्टुबर 2020 शनिवार को कल 454 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आने से इंदौरवासी खुब पार्टी और मृत्युभोज में अकारण भीड़ को बढ़ावा देने से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिनों दिन परेशान कर रहा है, वही प्रशासन पुरी तरहा फैला होता हुआ नजर आ रहा है। जिस प्रकार सख्ती की जरूरत है, उस प्रकार सख्ती दिखाई नहीं देने से इंदौरी दशहत में ही जीते रहे, वही नेताओं की फौज उपचुनाव में कोरोना बांटने का काम लगातार कर रही है। गरीब जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाने की लगातार अपील प्रशासन कर रहा है। लेकिन नेताजी है कि मनाते नहीं। राजनीतिक दल संक्रमित मरीजों के आंकडों में वृद्वि करने में पीछे नहीं हट रहे हैं, पुरी तरहा की जिम्मेदारी इन दलों के नेताओं की है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 21 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 1772 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 3105 रही। जिनमें से कुल 2630 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 26382 तक पहुंच गई। सितंबर माह में कोरोना एक्सप्रेस बेकाबू होकर इंदौर की गलियों में तेजगति से दौड़ लगाई ठीक उसी तरहा अक्टुबर माह में कोरोना एक्सप्रेस का तुफान उफान पर होगा। अब एक अक्टुबर से चौंकाने वाले परिणाम नजर आ रहे है। 5 जनों की मौत हो गई। कल तक कुल 597 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 113 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 21346 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 8 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेंटाइन व्यक्तियों की संख्या 6598 हो गई, वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 315232 हो गई हैं। Indore Corona Update MP (फोटो फाईल)

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next