एप डाउनलोड करें

गो सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवकों-सेविकाओं का सम्मान

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Tue, 13 Dec 2022 02:22 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : विहिप के मध्य भारत प्रांत के महामंत्री एवं अ.भा.गो रक्षा विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे स्व. दादाभाई गुलाबचंद खंडेलवाल की पुण्य स्मृति में संस्था गो सेवाभारती ने गो सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गो भक्तों एवं गोसेवकों का लोकमान्य नगर में आयोजित कार्यक्रम में गरिमापूर्ण सम्मान किया। विहिप के केन्द्रीय उपाध्यक्ष हुकुमचंद सावला, म.प्र. आयुर्विज्ञान चिकित्सा वि.वि. जबलपुर के कुलपति अशोक खंडेलवाल एवं लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रदेशाध्यक्ष तपन भौमिक एवं नरेश वसायनी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

प्रारंभ में अतिथियों ने दादाभाई गुलाबचंद खंडेलवाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सुश्री योग्या राजोरिया ने ‘बोलो भारत माता की जय’ गीत एवं ‘वंदे मातरम की‘ भावपूर्ण प्रस्तुति देकर सबको भाव विभोर कर दिया। अतिथियों का स्वागत अशोक गुप्ता, विष्णु गोयल, कैलाश खंडेलवाल, के.के. व्यास, सरस्वती पेंढारकर, नीलेश जाधव, मिलिंद अपोतिकर, पिंकी खंडेलवाल आदि ने किया।

कार्यक्रम में राम जानकी गोशाला बेटमा को 4.5 लाख रुपए का सहयोग देने वाले गोसेवी ताराचंद-रेणु खंडेलवाल के साथ जिले की विभिन्न गोशालाओं में सेवाएं देने वाले गोसेवकों एवं सेविकाओं को भी शाल-श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। महामंत्री नीलेश गंगराड़े ने सभी उपस्थितजनों को गोसेवा का संकल्प दिलाया और अभार माना। कार्यक्रम में भोपाल से दादाभाई के सुपुत्र प्रकाश खंडेलवाल, गोसेवा भारती एवं चेतन्य भारत के साथ ही शहर की विभिन्न गोसेवी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं मातृशक्तियों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। संचालन दिलीप जैन ने किया और आभार.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next