इंदौर.
मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से राजधानी भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. भोपाल में गुरुवार रात से रुक रुककर बारिश हो रही है. शुक्रवार शाम के समय भारी बारिश दर्ज की गई. इसके चलते केरवा डैम का जलस्तर बढ़ गया है. डैम के चार गेट खोले गए. इधर मौसम विभाग में प्रदेश की ज्यादातर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, कुछ जिलों में भारी बारिश तो कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई.
इंदौर में गुरुवार देर रात से बारिश की झड़ी लगी है. शुक्रवार सुबह हल्की धूप निकली लेकिन सुबह 11.00 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई. पूरे दिन कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश हुई. शाम 6.00 बजे के बाद तेज बारिश शुरू हो गई. इससे कई इलाकों में पानी भर गया, सड़कें लबालब हो गई. वहीं निचली बस्तीयों में घुटनों तक पानी भर गया है, जहां इंद्र देव ने इंदौर नंबर वन की खोली पोल वहीं भष्ट्रचार की भेंट चढ़ गया करोंड़ो का विकास कार्य.
बड़ी मुश्किलों से राजस्व विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर वसुली करते है, ताकि हमारा इंदौर नंबर वन बना रहे, लेकिन कुछ मक्कार अधिकारियों के कारण करोंड़ो रूपए का विकास पानी-पानी नजर आया वहीं भष्ट्र अधिकारियों के द्वारा निरंतर निगम की छवि धूमिल हो रही है. शहरवासियों की महापौर से अपील है कि इंदौर विकास कार्यो की डोर अब इंदौर में पदस्थ कर्मचारियों को सौंप कर भष्ट्र अधिकारियों के घरों पर बुलडोजर चढ़ा दिए जाए ताकि कोई दुसरा अिकारी विकास कार्य में भष्ट्रचार ना कर सकें.
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर, सागर, विदिशा, रायसेन, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, अनुपपुर, नर्मदापुरम में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. भोपाल, सीहोर, शाजापुर, अशोकनगर, गुना, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, खरगोन, महेश्वर, धार, मांडू, खंडवा, ओंकारेश्वर, बड़वानी, बावनगजा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना , सिवनी, जबलपुर, भेड़ाघाट, नरसिंहपुर, शहडोल, बाणसागर बांध, छतरपुर खजुराहो, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी ओरछा, रीवा, मऊगंज, मैहर, सिंगरौली, सीधी, साथ ही ग्वालियर, दतिया में साथ ही बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश हो सकती है, वहीं रतनगढ़, राजगढ़, आगर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बुरहानपुर, हरदा, कटनी, उमरिया बांधवगढ़, पन्ना, सतना चित्रकूट में बिजली के साथ हल्की आंधी और बारिश होगी,