इंदौर.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज लाड़ली बहनों के लिए एक और बड़ी घोषणा की, पिछले दिनों रक्षा बंधन के मौके पर 250 रुपये अतिरिक्त देने की घोषणा करने के बाद आज मुख्यमंत्री ने इंदौर में मीडिया से बात करते हुए घोषणा की कि अब दिवाली से हर महीने लाड़ली बहनों के खातों में 1500 रुपये भेजे जायेंगे, सीएम ने एक और घोषणा करते हुए कहा कि 2028 तक हम बहनों के खातों में वादे के अनुसार 3000 रुपये भेजेंगे।
इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी सुनाई, पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर आक्रोशित होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कभी बहनों का सम्मान नहीं किया, लेकिन हम कर रहे हैं तो ये सियासत कर रहे हैं। जीतू पटवारी को नसीहत देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा विरोध अपनी जगह है लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष को मर्यादा में रहकर राजनीति करनी चाहिए।