एप डाउनलोड करें

आसमान छू रहे सोने के दाम : 78 हजार रुपये पहुंचा गोल्ड

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Tue, 15 Oct 2024 01:16 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. भू-राजनीतिक जोखिमों में वृद्धि और यूएस फेडरल रिजर्व ने फिर ब्याज दरों में अच्छी कटौती के संकेत दिए हैं, जिससे सोने की कीमतों को फिर से समर्थन मिल रहा है। इससे सोना कामेक्स पर 2,660 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला है।

इंदौर सराफा में सोना केडबरी एक बार फिर 78 हजार प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। दीपावली का बिक्री सीजन होने के बीच सोने की ऊंची कीमतें ग्राहकों को खरीदी से रोक रही हैं। हालांकि माना जा रहा है कि मजबूत अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड सोने की कीमतों को और ज्यादा ऊपर जाने से रोकती रहेंगी।

मध्य पूर्व में तनाव से पैदा हो रही सुरक्षित निवेश की मांग सोने को नरम भी नहीं पड़ने देगी। ऐसे में उतार-चढ़ाव पर नजर रखने के लिए बाजार का ध्यान यूएसडी की गतिशीलता और भू-राजनीतिक जोखिमों पर बना हुआ है।

चांदी में ऊंचे दामों पर ग्राहकी कुछ कमजोर रहने और कॉमेक्स पर चांदी वायदा घटकर 31.33 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई, जिससे इंदौर में चांदी चौरसा आंशिक घटकर 92000 रुपये प्रति किलो रह गई।

कॉमेक्स पर सोना वायदा 2660 डॉलर तक जाने के बाद 2666 डॉलर और नीचे में 2643 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 31.33 डॉलर तक जाने के बाद 31.54 डॉलर और फिर नीचे में 30.71 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।

इंदौर के बंद भाव

सोना केडबरी रवा नकद में 78000 सोना (आरटीजीएस) 78000 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 71000 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 77950 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 92000 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 92000 चांदी टंच 92100 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1056 रुपये प्रति नग बिका। शनिवार को चांदी चौरसा नकद 92100 रुपये पर बंद हुई थी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next