इंदौर । अपर आयुक्त राजस्व श्री एसकृष्ण चैतन्य, श्रीमती लता अग्रवाल के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज निगम में पहली बार राजस्व विभाग के छोटे कर्मचारी से लेकर उच्चस्तर तक के कर्मचारियों की जमकर प्रशंसा हुई वही सुश्री प्रतिभा पाल आयुक्त ने सम्मानित कर निगम कर्मचारियों का सम्मान भी बढ़ाया। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा सीटी बस आफिस में राजस्व विभाग की समीक्षा रखी गई, जिसमें आयुक्त द्वारा 31 दिसम्बर 2020 तक कचरा प्रबंधन शुल्क की रिकॉर्ड वसुली करने वाला संभवतः इंदौर पहला शहर होगा, जिसने कचरा प्रबंधन शुल्क में लक्ष्य से अधिक की राजस्व वसुली की गई, जिसके तहत कचरा प्रबंधन शुल्क की डिमांड का 75 प्रतिशत राशि रहवासी क्षेत्रो से व 90 प्रतिशत व्यवसायिक क्षेत्रो वसुल की गई है, यह वसुली ने रिकॉर्ड स्थापित किया गया है, जिस पर आयुक्त सुश्री पाल द्वारा पुरे राजस्व अमले को सर्वप्रथम बधाई दी गई तथा अपर आयुक्त राजस्व श्री एसकृष्ण चैतन्य, उपायुक्त श्री अरूण शर्मा, श्रीमती लता अग्रवाल एवं अधिक वसुली करने वाले प्रथम तीन सहायक राजस्व अधिकार व बिल कलेक्टर जिनमें श्री अतुल रावत, श्री हरिश बारगल, श्री संजय पंवार, श्री अरविंद नायक, श्री मयंक जैन, श्री महेन्द्र राठौर, श्री राजेश परमार, श्री मनीष जेन, श्री सुरेन्द्र खरे, श्री मनीष जैन, श्री अर्पित चावडा को मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये गये कि संपतिकर व जलकर तथा कचरा प्रबंधन शुल्क हेतु वित्तीय वर्ष के शेष दो माह में वसुली पर विशेष ध्यान देवे तथा 31 मार्च 2021 तक लक्ष्यानुसार वसुली की जावे। समीक्षा बैठक में आयुक्त द्वारा कहा गया कि यदि हम करदाताओ तक पहुच जाते है तो शहर के नागरिक निश्चित रूप से कर भुगतान करते है। इसलिये प्रत्येक करदाता तक पहुंचने का लक्ष्य रखे, साथ ही संपतिकर के 1 लाख से अधिक के बकायादारो के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए, यदि करदाता द्वारा बकाया कर की राशि जमा नही कराई जाती है तो उनके विरूद्ध जप्ती/कुर्की की कार्यवाही करे। इसके साथ ही 25 हजार से अधिक के बकायादारो के विरूद्ध 31 मार्च 2021 तक प्रत्येक बकायादार तक पहुंचने व राशि वसुल करने का लक्ष्य दिया गया है। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा राजस्व वसुली समीक्षा के दौरान जलकर के 10 हजार से अधिक बकायादारो के विरूद्ध वसुली की कार्यवाही करे। आयुक्त सुश्री पाल द्वारा समस्त सहायक राजस्व अधिकारी को 31 मार्च 2021 तक लक्ष्यानुसार राजस्व वसुली करने के निर्देश दिये गये।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406