एप डाउनलोड करें

कृष्ण रुक्मणि विवाह में जमकर झूमे भक्तगण : भंडारे का साथ होगा आज होगा समापन

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Sat, 17 Dec 2022 12:48 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : सिंगापुर टाऊनशिप में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में सन्त मदन मोहनदास महाराज ने कृष्ण रुक्मणि विवाह प्रसंग सुनाया. विवाह से उपस्थित हजारों की तादाद में भक्तगण जमकर झूमे नाच रहे थे.

विराट जन सेवा समिति वह मंत्री तुलसी सिलावट के नेतृत्व में चल रही भागवत कथा में हजारों की तादाद में भक्तगण शामिल हुए. भाजपा नेता चिंटू सिलावट ने बताया कि आरती के बाद लक्की ड्रा खोला गया. जिसमें 5 लोगो को वाशिंग मशीन दी गई. सभी भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया. आज कथा का समापन होगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षा मंत्री मोहन यादव, मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, निशांत खरे, वरिष्ठ भाजपा नेता मधु वर्मा, मोहन सेंगर, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, सुरेश कुरवाड़े, कीर समाज अध्यक्ष कोमल सिंह वाडिया, विनय पिंगले, वरिष्ठ पत्रकार अमित मंडलोई, महेंद्र सोनगरा, मनोज ठाकुर उपस्थित हुए. जिसमें तकरीबन पचास हजार लोगों को भोजन कराया जायेगा. 51 जोड़ो द्वारा हवन किया जाएगा. व्यासपीठ का पूजन हरिओम मीणा ने किया. कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्था पप्पू शर्मा, राजेश पांडे, विक्की रघुवंशी, गुड्डू जैसवाल, पं. संदीप शर्मा ने संभाली. यह जानकारी मीडिया प्रभारी अरविंद पंवार ने पालीवाल वाणी को दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next