एप डाउनलोड करें

इंदौर में स्टाम्प की कालाबाजारी करने वाले स्टाम्प वेण्डरों पर कार्यवाही की मांग

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Thu, 20 Jul 2023 09:57 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

इंदौर अभिभाषक संघ इन्दौर के अध्यक्ष श्री गोपाल कचोलिया ने पालीवाल वाणी को बताया कि जिला न्यायालय परिसर इंदौर में बैठकर स्टाम्प बेचने वाले अनेक स्टाम्प वेण्डर 50/- रूपये का स्टाम्प 60/- रू,70/- रूपये में बेच रहे हैं. 100/- रुपये मूल्य का स्टाम्प 120/- रूपये 130/- रूपये में बेच रहे हैं. पक्षकारों से स्टाम्प के निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि वसूल कर रहे हैं.

परिसर में खुलेआम स्टाम्पों की कालाबाजारी कर रहे है. इसलिये इंदौर अभिभाषक संघ इंदौर के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया व सचिव घनश्याम गुप्ता ने प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश महोदय इंदौर, स्टाम्प कलेक्टर इंदौर और जिला पंजीयक को पत्र लिखकर मांग की है कि जिला न्यायालय परिसर इंदौर में स्टाम्प की कालाबाजारी करने वाले स्टाम्प वेण्डरों पर कठोर कार्यवाही की जाये.

संपर्क सूत्र : गोपाल कचोलिया “अध्यक्ष“ इंदौर अभिभाषक संघ 9827094681

सवाल करने पर नहीं देते स्टाम्प

जिला न्यायालय परिसर इंदौर, तहसील ऑफिस और रजिस्ट्री कार्यालय में स्टाम्प खरीदने पर दो गुनी कीमत वसूल किए जा रहे हैं. ऐसे में स्टाम्प की कीमत पर सवाल करने से स्टाम्प वेंडर सीधे स्टाम्प खत्म होने की बात कहकर लोगों को लौटा देते हैं. इस स्थिति में बिना सवाल जवाब किए स्टाम्प पेपर लेना उनकी मजबूरी हो गई है.

मानिटरिंग करने वाले अफसर ही नहीं देते ध्यान

 

दरअसल, जिला न्यायालय परिसर इंदौर, रजिस्ट्री ऑफिस सहित तहसील कार्यालयों में स्टाम्प वेंडरों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रजिस्ट्री के साथ ही ट्रेजरी ऑफिस के अफसरों को मानिटरिंग करना है. उन्हें स्टाम्प की उपलब्धता की जानकारी भी लेनी है. लेकिन, अफसर स्टाम्प की मनमानी कीमतों पर ध्यान ही नहीं देते. अफसरों का कहना है कि उन्हें स्टाम्प की कालााबाजारी होने की कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next