एप डाउनलोड करें

इंदौर की Chetna Josshi Tiwari Mrs India 2023 बनीं

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Thu, 20 Jul 2023 12:44 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

  • पालीवाल समाज के साथ ही अन्य समाज में भी एक विशिष्ठ पहचान स्थापित की. कठिन तपस्या का ही परिणाम है कि आज हर भारतीय को चेतना जोशी तिवारी पर गर्व महशूस हो रहा हैं.आखिरकार फैसले की घड़ी आई और देश की मिसेज इंडिया 2023 (Mrs India 2023) मिल ही गईं. इस बार ये खिताब गया है इंदौर की रहने वालीं चेतना जोशी तिवारी (Chetna Joshi Tiwari) के नाम. जिन्होंने ना सिर्फ खूबसूरती बल्कि समझदारी और अपनी बुद्धि का भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और ये खूबसूरत क्राउन उनके सिर सजा दिया गया. इंडिया से बाहर ये इवेंट श्रीलंका में आयोजित हुआ.
  • मलाइका अरोड़ा ने अनाउंस किया विनर का नाम

एक वीडियो सामने आई है जिसमें मलाइका अरोड़ा मिसेज इंडिया 2023 के विनर की अनाउंसमेंट करती दिख रही हैं और जब वो चेतना जोशी के नाम की अनाउंसमेंट करती हैं तो विनर के चेहरे की खुशी देखने लायक थी. गोल्डन कलर का लिबास पहने हसीना किसी अप्सरा की तरह लग रही थीं और अब वो वाकई देश की सबसे खूबसूरत शादीशुदा महिला चुन ली गई हैं और ये खिताब उन्होंने खुद के दम पर,  खुद के टैलेंट पर जीता है. वो खूबसूरत तो हैं ही लेकिन अपनी समझदारी का परिचय भी मंच पर उन्होंने दिया और बन गईं मिसेज इंडिया 2023.

  • फिनाले में लॉटरी खुली चेतना जोशी 

चेतना जोशी तिवारी के इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो उनके बारे में काफी जानकारी मिल जाती है. चेतना 29 साल की हैं और योग ट्रेनर हैं. इसके अलावा वो एमटीवी रोडीज में भी नजर आ चुकी हैं. श्रीलंका में इस इवेंट की शुरुआत 13 जुलाई से हुई जिसमें शुरुआती कुछ राउंड के बाद 19 जुलाई को फिनाले हुआ. कुल 75 हसीनाओं ने इसमे अपनी किस्मत आजमाई लेकिन ग्रैंड फिनाले में लॉटरी खुली चेतना जोशी की. जिनका नाम अब हर किसी की जुबां पर है. 

  • आराध्यम योग स्टूडियो की संस्थापक

वह एक अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक हैं और आराध्यम योग स्टूडियो की संस्थापक हैं। पिछले 7 वर्षों से समाज के लोगों को बेहतर तरीके से योग की सेवा दे रही है। उन्होंने सिंगापुर, भारत, संयुक्त अरब अमीरात, यूएसए, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में लोगों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्यशालाएं आयोजित की हैं।वह इंदौर से एमटीवी रोडीज़ रियलिटी शो में भी शामिल हुई है और tedx स्पीकर भी है। Sri Sri Ravishankar ji ke आर्ट ऑफ लिविंग की Happiness Course ki faculty bhi hai और रेनिसा यूनिवर्सिटी में योग स्कूल की एचओडी भी है।

मिसेज चेतना पारंपरिक पारिवारिक पृष्ठभूमि से आती हैं और उन्होंने समाज में अपनी जगह बनाने के लिए बहुत लंबे समय तक संघर्ष किया है। वह बाल शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली एक सामाजिक कार्यकर्ता और एंटरप्रिन्यौर हैं। प्रतियोगिता में Udaan NGO dwara सामाजिक कार्यों VA cancer patients के लिए वह प्रयासों से अधिक से अधिक फंड जुटा रही हैं। उक्त जानकारी श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के राष्ट्रीय संयोजक एवं पालीवाल समाज के सक्रिय समाजसेवी श्री संतोष जोशी (संटू) ने पालीवाल वाणी को दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next