एप डाउनलोड करें

मानवीयता की मिशाल पेश करने वाले कचरा वाहन गाड़ी के सफाई मित्रों को पार्षद, तुलसी नगर रहवासियों द्वारा सम्मानित

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Sun, 16 Oct 2022 07:11 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर प्रांगण में आयोजित एक गरिमामय समारोह में नगर निगम जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 37 के तुलसी नगर कॉलोनी में डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन कार्य में संलग्न वाहन चालक गोविंद सिसोदिया, हेल्पर नितेश को उनके द्वारा अनुकरणीय मानवीय सेवा के लिए क्षेत्र के पार्षद संगीता महेश जोशी तथा सोसाइटी के अन्य पदाधिकारियों द्वारा शाल, श्रीफल एवं पुष्माला से सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर अपने उद्बोधन में स्थानीय पार्षद पति महेश जोशी ने इन दोनों सफाई मित्रों के मानवीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के सेवाभावी सफाई मित्रों के द्वारा जो एक वृद्ध महिला की जान बचा कर मानवीयता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया गया है, वह  पुरे समाज के लिए प्रेरणादायी है तथा इंदौर नगर निगम के साथ पुरे शहरवासियों को अपने ऐसे सफाई मित्रों पर गर्व है। 

तुलसी नगर निवासी एवं वरिष्ठ पत्रकार के के झा, जो इन सफाई मित्रों के द्वारा किये गए मानवीय कार्यों के साक्षी थे, ने कहा कि सफाई मित्रों के इस अनुपम कृतित्वों को उन्होंने पुरे शहरवासियों के समक्ष प्रस्तुत करने का संकल्प लिया और इसी परिपेक्ष्य आज इन सफाई मित्रों को श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं स्थानीय पार्षद संगीता महेश जोशी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश तोमर, संजय यादव, विवेक शर्मा, महीप धींग, रुपेश मालवीय, डॉ एन के सचान, के साथ साथ बड़ी संख्या में कॉलोनी के वरिष्ठ एवं अन्य रहवासीगण उपस्थित थे।  

ज्ञात हो जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत, वार्ड क्रमांक 37 के अंतर्गत आने वाले तुलसी नगर मे डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन कार्य में संलग्न वाहन चालक गोविंद सिसोदिया, हेल्पर नितेश  शनिवार  सुबह जब अन्य दिनों की भाँति  तुलसी नगर एवेन्यु में जब कचरा संग्रहण वाहन क्रमांक एमपी 09 जीएच 19 49 से कचरा  संग्रहण का कार्य कर रहे थे तो मकान नंबर 748 के  परिसर में  घर के बरामदे पर अचेत अवस्था में जमीन पर गिरी एक वृद्ध महिला को देख कर उन्होंने कचरा संग्रहण गाडी को रोक कर गेट के अंदर कूद कर, वृद्ध महिला को उठाया, उन्हें घर के अंदर ले जाकर, उनके पैर, हाथ को सहलाया, पानी छींट कर उन्हें होश में लाने की कोशिश की।  फिर किसी  तरह उन्हें हल्के होश में लाकर उनके बेटी को फोन किया जी श्री नगर कॉलोनी में रहती है।  जब तक तक वृद्ध महिला की बेटी और नाती वहां पहुंचे तब तक वे दोनों सफाई मित्र वहीँ कचरा संग्रहण का कार्य छोड़ वृद्ध महिला के सेवा में लगे रहे तथा वृद्ध महिला के परिजन के आने के पश्चात ही वो कचरा संग्रहण हेतु अपने अगले मुकाम की तरफ प्रस्थान किया। बेटी और नाती के आने के पश्चात वृद्ध महिला को गाडी में हॉस्पिटल ले जाया  गया जहाँ उनकी हालत स्थिर बताई जाती है। 

आयुक्त  प्रतिभा पाल द्वारा उक्त दोनों कर्मचारियों द्वारा किए गए मानवता के इस कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की गई और उनके कार्य को सराहा गया. वहीं झोनल अधिकारी सुश्री पारगी गोयल ने भी मानवीयता की मिशाल पेश करने वाले कचरा वाहन गाड़ी के सफाई मित्रों को बधाई दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next