एप डाउनलोड करें

CORONA VACCINATION : ट्रांसजेंडर की पहल पर लगाया गया विशेष टीकाकरण शिविर

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Fri, 18 Jun 2021 10:01 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी साधन है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए इंदौर के सभी वर्गों के लोग इस अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान कर रहे है। इसी तारतम्य में इंदौर में अनूठी पहल करते हुये ट्रांसजेंडर वर्ग के नूरी खान और संध्या घावरी ने भी अपना योगदान दिया। उन्होंने पहल करते हुये शहर के अशर्फी नगर खजराना में विशेष शिविर आयोजित करवाया।  उक्त दोनों ट्रांसजेंडरों ने नागरिकों को टीकाकरण के लिये प्रेरित किया। नागरिकों ने शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लेकर कोरोना से सुरक्षित रहने के लिये टीके लगवाये। शिविर में 95 लोगों का टीकाकरण किया गया। 

उक्त दोनों ट्रांसजेंडर ने टीकाकरण के प्रति जागरूकता के साथ ही मास्क की अनिवार्यता के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया। उनके इस प्रयास की सराहना सभी वर्ग के लोगों द्वारा की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एस. सैत्या ने बताया कि नूरी खान व संध्या घावरी दोनों ट्रांसजेंडर द्वारा किया गया यह प्रयास अत्यंत प्रेरणास्पद और सराहनीय है। ट्रांसजेंडर ने स्वयं टीका लगवाकर दूसरों के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि नूरी खान व संध्या घावरी दोनों ट्रांसजेंडर की तरह इंदौर में यदि सभी समुदाय के लोग इस स्तर पर कार्य करेंगे तो इंदौर में निश्चित ही शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य बहुत जल्दी पूरा होगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next